Double Murder in Haridwar: हरिद्वार के डबल मर्डर कांड में बड़ा खुलासा, जानिए कैसे हुई दो जुड़वा बहनों की हत्या?

डीएन ब्यूरो

हरिद्वार के ज्वालापुर में गुरुवार को हुई दो मासूस जुड़वा बच्चियों की हत्या से पर्दा उठ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार में जुड़वा बहनों की हत्या
हरिद्वार में जुड़वा बहनों की हत्या


हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार 6 मार्च को हुई दो जुड़वा मासूम बच्चियों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों की हत्या गला घोंटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

Caption

गौरतलब है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के धीरवाली में गुरुवार 6 मार्च को एक सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों में छह माह की जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मासूम स्नेहा और ईशानी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें | Crime News: पहले नौकरी का लालच, फिर घिनौनी वारदात को अंजाम; पीड़िता ने रो-रो कर बताई दिल दहला देने वाली कहानी

जानकारी के अनुसार वारदात उस समय हुई जब बच्चियों की मां कुछ सामान लेने के लिए घर के देर के लिए घर से बाहर गई थी। जब वह लौटी, तो कमरे में दोनों मासूम बेसुध पड़ी थीं। माता-पिता आनन-फानन में बच्चियों को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक से हुई दो जुड़वा बच्चियों की मौत पर पिता ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस में तहरीर दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया। शुक्रवार को दोनों बच्चियों का पोस्टमॉर्टम किया गया जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। 

मृत जुड़वा बच्चियों के पिता टिहरी गढ़वाल के गांव हवेली चंबा के रहने वाले महेश सकलानी हरिद्वार के सिडकुल एरिया में स्थित दवा कंपनी में काम करते है, जो अपने परिवार के साथ भैरव मंदिर धीरवाली के पास किराए के मकान में रहते है।

यह भी पढ़ें | Haridwar में बिल्डरों की तानाशाही चरम पर, धोखाधड़ी से हड़पी मजार की जमीन, फिर देखिए क्या किया

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पिता ने बेटियों के हत्या की आशंका जताई है। इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की सभी पहलुओं से जांच जारी है। घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। मृत बच्चियों की मां से भी पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का खुलाशा किया जाएगा। 










संबंधित समाचार