Automobile: कार की बैटरी की लंबी लाइफ के लिए करें ये काम, आपके लिए हो सकता है फायदेमंद
कार सही तरीके से और लंबे समय तक काम करे इसके लिए जरूरी है कि कार की बैटरी भी लंबे समय तक साथ दे। ऐसे में जानिए कुछ जरूरी टिप्स जिससे आपकी कार की बैटरी को भी लंबी लाइफ मिलेगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कार की लंबी लाइफ के लिए उसकी बैटरी की का अहम रोल होता है। क्योंकि अगर बैटरी सही नहीं होगी तो डिस्चार्ज जैसी परेशानी शुरू हो जाती है। खासतौर से गर्मियों के मौसम में कार की बैटरी का ख्याल रखना और ज्यादा जरूरी है। जानिए कुछ जरूरी टिप्स जिससे आपकी कार की बैटरी सही रहेगी।
रेगुलर चेक करें
हफ्ते में एक बार बैटरी टर्मिनल को चेक करें। बैटरी टर्मिनल के पास एसिड जमा हो जाता है, जिसे हटाना जरूरी हो जाता है।
यह भी पढ़ें |
Automobile: Nissan, Renault की कारें होंगी महंगी, जानिए कीमतों में होगा कितना इजाफा
ग्रीस ना लगाएं
कई बार लोग बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं जोकि आपकी बैटरी को खराब कर सकता। ग्रीस की जगह पेट्रोलियम जैली लगाना ज्यादा फायदेमंद है।
यह भी पढ़ें |
Automobile News: कार चलाने वालों के लिए जरुरी खबर: पिछली सीट पर बैठने पर सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य
बैटरी बदलने का सही समय
हर बैटरी की लाइफ तीन से चार साल तक की ही होती है. वैसे कंपनियां बैटरी पर पांच साल की वारंटी देती हैं। लेकिन पांच साल से पहले ही इनमें दिक्कतें आने लग जाती हैं।
इंजन की देखभाल
ज्यादा ड्राइव करने की वजह से गाड़ी गर्म होने लगती है और इसका असर कार की बैटरी पर भी पड़ता है। ऐसे में कार की बैटरी का पानी जल्दी सूख जाता है जिसकी वजह से बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है।