Uttar Pradesh: कोरोना से बचाव में लापरवाही DM गौतमबुद्धनगर को पड़ी महंगी

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण और चर्चा में रहे गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएम सिंह को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब किसी ओर को इस पद को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह (फाइल फोटो)
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह (फाइल फोटो)


लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद में अव्वल गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह अब नियोजन विभाग के विशेष सचिव सुहास एल वाई को नियुक्त किया गया है। 

सुहास एल वाई साल 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं। अब से वो गौतम बुद्ध नगर की कमान बतौर नए डीएम संभालेंगे। यूपी में सोमवार रात तक कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 96 हो गई है जिसमें सबसे अधिक 38 मरीज नोएडा के हैं।

यह भी पढ़ें | नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण मामले में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए अहम बातें...

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और वहां के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर फटकार लगायी थी जिसके बाद बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर तीन महीने की छुट्टी मांगी थी। साथ ही और जिलाधिकारी के पद पर किसी अन्य अधिकारी को तैनात करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

सुहास एल वाई (फाइल फोटो)

शासन ने उनकी इस बात को गंभीरता से लेते हुए वहां से हटा दिया। साथ ही बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिये गए हैं।










संबंधित समाचार