यूपी की बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के मामले में सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी निलंबित

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय आप सबसे पहले उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बडी खबर पढञने जा रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामले में सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: डाइनामाइट न्यूज़ पर इस समय यूपी की सबसे बड़ी खबर यह है कि सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह खबर सबसे पहले आप डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। यूपी की सत्ता में दोबारा वापसी करते ही सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर दोनों अफसरों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है। 

सोनभद्र के जिलाधिकारी (डीएम) टीके शिबू को खनन मामले में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

2012 बैच के आईएएस अधिकारी टीके शिबू के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। वाराणसी के कमिश्नर को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र नरसंहार: सपा ने कहा, दलितों की हत्‍या के लिए भाजपा जिम्‍मेदार

गाज़ियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को खनन में भ्रष्टाचार और निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया है।

यूपी शासन की ओर से कहा गया है कि सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबू के विरुद्ध जनपद में खनन और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थीं। दोनों अफसरों को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित किया गया है। 










संबंधित समाचार