Site icon Hindi Dynamite News

चलते फिरते अचानक जिला जज पंकज सिंह का हुआ निधन, जानें पूरी खबर

जिला जज पंकज सिंह का अचानक से निधन हो गया है। जिसके चलते पूरे परिवार में शोक की लहर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चलते फिरते अचानक जिला जज पंकज सिंह का हुआ निधन, जानें पूरी खबर

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के जिला जज पंकज कुमार सिंह का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। वह 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे। उन्होंने 8 जुलाई 2024 को बाराबंकी में जिला जज का पदभार संभाला था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उनके निधन पर बाराबंकी न्यायालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ थे और अपने नियमित कार्य में सक्रिय थे, लेकिन अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ और उनका निधन हो गया।

जिला जज पंकज सिंह त्वरित न्याय दिलाने के लिए समर्पित थे और अधिवक्ताओं व न्यायालय कर्मियों के प्रति हमेशा सहयोगात्मक रहते थे। उनके असामयिक निधन से न्यायपालिका और अधिवक्ताओं में गहरा शोक व्याप्त है।

Exit mobile version