देवरिया: कैश की किल्लत से शादी-ब्याह में अड़चन, बैंकों ने भी खड़े किये हाथ

डीएन संवाददाता

देश के कई शहरों में छायी कैश की किल्लत की समस्या अब दूर-दराज के गांवों में जा पहुंची है, जिस कारण लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।। पढ़िये पूरी खबर..

 लाइन में लगे लोग
लाइन में लगे लोग


देवरिया: देश में छायी कैश किल्लत की समस्या का असर जिले में भी देखने लगा है। जिले में भी कैश की किल्लत से लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नकदी की कमी के कारण शादी-ब्याह के आयोजन में अड़चने आने लगी है, जिससे लोग काफी हताश और परेशान हैं। 

कैश की किल्लत से जूझते लोग एटीएम के चक्कर काट रहे हैं, एटीएम के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। बैंक में भी लोगों को जरूरत से कम पैसा दिया जा रहा है, जिससे लोगों काफी परेशान नज़र आ रहे है। पर्याप्त नकदी न मिलने से लोगों में बैंकों के खिलाफ भारी गुस्सा भी देखा जा रहा है।

बता दें कि इस समय देश के दस बड़े राज्यों में कैश की कमी है। सरकार ने दो दिन में इस समस्या को हल करने का वादा किया है। 










संबंधित समाचार