देवरिया: सोख्ता में गिरने से मासूम की मौत, परिवार में पसरा मातम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश देवरिया में हैंडपंप के सोख्ता में गिरने से मासूम की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोख्ता में गिरने से मासूम की मौत
सोख्ता में गिरने से मासूम की मौत


देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जनपद की दलित बस्ती में मंगलवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जहां हैंडपंप के सोख्ता में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के फतेहपुर ग्राम सभा के दलित बस्ती में पड़ोसी के दरवाजे के सामने सार्वजनिक हैंडपंप का सोखता बना हुआ था। जो काफी समय से खुला हुआ था। बगल के महेंद्र प्रसाद गौतम का 4 वर्षीय बेटा रोहन हैंड पंप पर पानी पीने के लिए गया और सोखता में गिर गया।

घटना की जानकारी स्वजनों को कुछ देर बाद हुई जिसके बाद वह सोखता से रोहन को निकालकर उपचार के लिए रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। 

मासूम मृत्यु की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद दलित बस्ती में परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। 

सही समय के अंदर यदि सार्वजनिक हैंड पंप के सोखता पर ढक्कन लगा होता तो यह हादसा नहीं हुआ होता। अगल-बगल के लोगों ने ढक्कन लगवाने के लिए बार-बार पड़ोसी पर दबाव बना रहे थे, परंतु लोगों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। 

ग्राम प्रधान प्रभावती देवी का कहना है कि मैंने सोख्ता के समीप जल निकासी के लिए सार्वजनिक नाली का निर्माण कराया है। इन लोगों ने सोख्ता का कनेक्शन नाली से नहीं किया एवं सोख्ता का ढक्कन नहीं लगवाया अगर यह लोग नाली में कनेक्शन करवा लेते, तो यह हादसा नहीं होता। 

उपजिलाधिकारी रत्नेश तिवारी ने बताया कि मासूम की मृत्यु एक संयोग है किन परिस्थितियों में सोख्ता खुला हुआ था। इसकी जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार