देवरिया: पुलिस और बदमाश के बीच चली गोलियां, फायरिंग में रफ्तार गैंग का सरगना घायल, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के देवरिया में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में रफ्तर गैंग के सरगना के पैर में गोली लग गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घायल बदमाश
घायल बदमाश


देवरिया: जनपद के लार थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में रफ़्तार गैंग के शातिर अपराधी नीतेश यादव गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश व पुलिस के बीच हुई फायरिंग में नीतेश यादव के पैर में गोली लग गई है। पकड़ा गया बदमाश नीतेश सोशल मीडियो पर अपनी रील डालकर वायरल करता था। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के लार थाना क्षेत्र के सहजोर गांव के पास बुधवार की सुबह पुलिस और रफ्तार गैंग के सरगना नितेश उर्फ रफ्तार यादव के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई । जिसमें रफ्तार यादव के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज देवरिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।  पुलिस को को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रफ्तार गैंग का सरगना नितेश यादव यहां से जाने वाला है। जैसे ही रफ्तार यादव उस रोड पर पहुंचा पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी।

 पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।  नितेश यादव उर्फ रफ्तार यादव पर  लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधक॔ में 11 मुकदमें दर्ज हैं। इसकी गैंग में दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हैं। यह रील बनाकर भी वायरल करता था और जनपद में दहशत का माहौल बना रखा था। पुलिस को इसकी लंबे समय से इसकी तलाश थी।










संबंधित समाचार