Delhi Unlock: दिल्ली में कल से शुरु होगी अनलॉक 7 की प्रक्रिया, इन गतिविधियों को मिली छूट

देश की राजधानी दिल्ली में कल यानि सोमवार 12 जुलाई से अनलॉक-7 की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जानिये दिल्ली में अब किन-किन गतिविधियों को मिली छूट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2021, 4:30 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्‍ली के लिये अनलॉक-7 की घोषणा कर दी गई है।  कल यानि सोमवार 12 जुलाई से दिल्ली में अनलॉक-7 प्रक्रिया शुरू होगी। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जा रही है। अनलॉक-7 में अब शैक्षणिक संस्‍थानों को भी सशर्त ढील देने की घोषणा की गई है।

दिल्ली में अनलॉक-7 के तहत जारी निर्देशों के अनुसार, स्‍कूल-कॉलेजों को एकेडमिक गैदरिंग की सशर्त अनुमति दे दी गई है। मतलब कि स्‍कूल के किसी फंक्‍शन, लेक्‍चर या एकेडमिक प्रोग्राम का आयोजन किया जा सकता है। इसके साथ ही अब स्कूल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के ऑडिटोरियम और असेम्बली हॉल भी एजुकेशनल ट्रेनिंग और मीटिंग के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

स्‍कूल-कॉलेजों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ की अनुमति अभी भी नहीं दी गई है. स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंचर अभी ऑनलाइन क्‍लासेज़ ही जारी रखेंगे और रेगुलर ऑफलाइन क्‍लासेज़ के लिए बच्‍चों को नहीं बुला सकेंगे। संभव है कि शैक्षणिक संस्‍थानों को पूरी तरह खोलने का फैसला जल्‍द लिया जाएगा।

इसके अलावा किसी भी तरह की ट्रेनिंग के लिए भी अब छूट दे दी गई है, जिसके लिए DDMA की अनुमति की जरूरत नहीं होगी। दिल्ली पुलिस, आर्मी की ट्रेनिंग या किसी संस्थान की स्किल ट्रेनिंग, कर्मचारियों की ट्रेनिंग और स्कूल कॉलेज से जुड़ी ट्रेनिंग के लिए बगैर अनुमति के आयोजन किया जा सकेगा।

Published : 

No related posts found.