Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के आगे कूदकर एक और शख्स ने की आत्महत्या
दिल्ली मेट्रो के एम्स स्टेशन पर शुक्रवार को कथित तौर पर पटरियों पर कूदने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एम्स स्टेशन पर शुक्रवार को कथित तौर पर पटरियों पर कूदने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
उन्होंने बताया कि पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया और शव को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान उसके आधार कार्ड से बिहार निवासी अमित सिंह के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली : पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने आत्महत्या की कोशिश की
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जैसे ही पीड़ित ने कथित तौर पर छलांग लगाई, वह सिर के बल गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की आगे की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है और अपराध एवं फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है और दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत कार्रवाई जारी है।