Delhi Budget 2022: मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट, सरकार शुरू करेगी ई-हेल्थ कार्ड सुविधा, जानिये बजट की खास बातें

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने यहां रहने वाले लोगों के लिये ई-हेल्थ कार्ड शुरू करने का फैसला लिया है। बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये 9669 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट
मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट


नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज दिल्ली का बजट (Delhi budget 2022-23) विधान सभा में पेश किया। मनीष सिसोदिया के पास ही दिल्ली के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी है, इसलिये उन्होंने दिल्ली सरकार का बजट पेश किया। केजरीवाल सरकार ने इस बजट का नाम ‘रोजगार बजट, टारगेट 20 लाख नौकरियां’ दिया है। बजट में दिल्ली सरकार ने ई-हेल्थ कार्ड सुविधा शुरु करने का ऐलान किया है। 

मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले साल हमारी सरकार ने देशभक्ति बजट पेश किया था, इस बार का हमारा बजट रोजगार बजट है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले पांच साल में दिल्ली के लोगों को 20 लाख नौकरियां देने का टारगेट है। 

मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि भारत में 5,6 प्रतिशत लोग बीमारी के कारण गरीब हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली सरकार हेल्थ सेक्टर पर अधिक ध्यान दे रही है। मोहल्ला क्लीनिक 20 स्कूलों में भी शुरू किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों के लिए दिल्ली सरकार 1900 करोड़ का प्रविधान करने जा रही है। दिल्ली सरकार ई-हेल्थ कार्ड शुरू करने जा रही है। इसके लिए बजट में 160 करोड़ का प्रविधान किया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य के पूरे क्षेत्र के लिए 9669 करोड़ का प्रविधान किया गया है, जबकि मोहल्ला क्लीनिक के लिए 475 करोड का प्रविधान रखा गया है। 

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली का बजट 75, 800 करोड़ रुपये का होगा। 2021-22 का अनुमानित बजट 69 हजार करोड़ किया गया था, अब नए साल के लिए बजट अनुमान 75,800 हजार का करोड़ रुपये होगा। हालांकि, बाद में 2021-22 का अनुमानित बजट तकरीबन 2000 करोड़ रुपये घटा दिया गया था। 

दिल्ली में खानपान और व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए रात 2 बजे तक फ़ूड ट्रक चलेंगे। फ़ूड ट्रक पॉलिसी दिल्ली सरकार ला रही है, ये ट्रक रात आठ बजे से दो बजे तक अगल अलग स्थानो पर खड़े किए जाएंगे।










संबंधित समाचार