Delhi Encounter: गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमी दिल्ली, 3 बदमाशों को लगी गोली, 5 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी। जिससे इलाके के लोग सहम गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में पुलिस मुठभेड़
दिल्ली में पुलिस मुठभेड़


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का बाहरी-उत्तरी जिला गोलियों की आवाज से गूंज उठा। शनिवार सुबह उत्तरी जिला के मेट्रो विहार इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग झोंक दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को गोली लग गई जबकि 5 को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। 

जानकारी के अनुसार बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी।

यह भी पढ़ें | Police Encounter in Meerut: दिल्ली में डबल मर्डर का इनामी बदमाश सोनू मटका मेरठ में ढेर

गांव खेड़ा खुर्द के गोदाम क्षेत्र में गश्त करते समय टीम को गांव खेड़ा खुर्द के बाहरी इलाके में कुछ लोगों के संदिग्ध हरकत के बारे में सूचना मिली। वहां पहुंचने पर पुलिस ने 8-9 लोगों को एक ट्रक में पीवीसी लादते देखा। 

पुलिस टीम को देखते ही बदमाश वहां से भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस पार्टी ने भी उन पर गोलियां चलाईं।

पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने पांच बदमाशों को मौके पर दबोच लिया है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Crime: दिल्ली में अपराधी बेलगाम, चाकूबाजी में 1 की मौत

खबर अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार