Delhi Election की तारीखों का आज होगा ऐलान, 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा EC

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा आज 2 बजे होगी। दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज किया जाएगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव होने की संभावना है। 70 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होगा।

घोषणा के बाद आचार संहिता हो जाएगी लागू

चुनाव आयोग से आज की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके तहत सरकारी घोषणाओं, नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाएगी।

2020 चुनाव में AAP ने दर्ज की थी बड़ी जीत

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस का प्रदर्शन शून्य रहा था। इस बार सभी दलों ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है, और दिल्ली की सियासी फिजा गरमाने लगी है। चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद राजधानी के राजनीतिक दलों के प्रचार अभियान में तेजी आना तय है।

फाइनल वोटर लिस्ट जारी

इससे पहले सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अंतिम वोटर लिस्ट जारी की थी। जिसमें आयोग ने कि इस बार कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं। इसमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं।

कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर चुके हैं दल

इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जबकि कांग्रेस ने कुल 27 लोगों के नामों का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Polls: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा, 5 फरवरी को एक चरण में मतदान, जानिये कब आएंगे नतीजे

कांग्रेस और बीजेपी के लिए चुनौती

दिल्ली में लगातार 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है और वह एक भी सीट हासिल करने में विफल रही है। जबकि बीजेपी पिछले 26 सालों से दिल्ली में कमल नहीं खिला सकी है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए यह चुनाव काफी अहम होने वाला है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 










संबंधित समाचार