Oxygen Crisis in Covid-19: ऑक्सिजन की कमी से दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत 12 मरीजों की मौत

डीएन ब्यूरो

देश में छाये कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में ऑक्सिजन की किल्लत जारी है, जिस कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी से 12 मरीजों की मौत हो गई। पढिये पूरी रिपोर्ट

मृतकों में 6 मरीज आईसीयू वार्ड में थे भर्ती (फाइल फोटो)
मृतकों में 6 मरीज आईसीयू वार्ड में थे भर्ती (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच अस्पतालों में ऑक्सिजन की किल्लत जारी है, जिस कारण मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी से 8 मरीजों की मौत हो गई। यह संख्या बाद में बढ़कर 12 तक पहुंच गई। मृतकों में एक डॉक्टर, जो कि गैस्ट्रोलॉजी विभाग के हेड थे, भी शामिल हैं। 12 मृतकों में  ICU वॉर्ड और मैन वॉर्ड में भर्ती मरीज शामिल थे।

बत्रा हॉस्पिटल के मेडिकल डारेक्टर डा. एससीएल गुप्ता ने कहा कि ऑक्सिजन की कमी के कारण आईसीयू वार्ड में भर्ती 6 और मैन वार्ड में भर्ती 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि हमने सभी मरीजों को बचाने की अपनी तरफ से बहुत कोशिशें की लेकिन दुर्भाग्य वे बच न सके। अस्पताल का कहना है कि वे सरकार से लगातार ऑक्सिजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन नहीं मिल पा रहा है।  हालाकिं बाद में मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस खबर को लेकर ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया जतायी। उन्होंने लिखा “ ये खबर बहुत ही ज़्यादा पीड़ादायी है। इनकी जान बच सकती थी -समय पर ऑक्सिजन देकर। दिल्ली को उसके कोटे की ऑक्सिजन दी जाए। अपने लोगों की इस तरह होती मौतें अब और नहीं देखी जाती। दिल्ली को 976 टन ऑक्सिजन चाहिए और कल केवल 312 टन ऑक्सिजन दी गयी। इतनी कम ऑक्सिजन में दिल्ली कैसे साँस ले?”

बता दें कि कोरोना संकट के बीच दिल्ली समेत देश के अस्पतालों में  ऑक्सिजन की कमी के मुद्दे पर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गई है। कोर्ट में इस गंभीर मामले पर सुनवाई भी चल रही है। दिल्ली हाई कोर्ट में सरकार को इस संबंध में कई दिशा-निर्देश भी जारी किये, लेकिन इसके बावजूद भी हालत सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं। 










संबंधित समाचार