शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिला, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की और पार्टी के खिलाफ विद्रोह करने वाले विधायकों की अयोग्यता पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिवसेना (यूबीटी) का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिला
शिवसेना (यूबीटी) का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिला


मुंबई:  शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने  महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की और पार्टी के खिलाफ विद्रोह करने वाले विधायकों की अयोग्यता पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के विद्रोह करने और शिवसेना के विभाजित होने के बाद पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने संवाददाताओं से कहा, “ हमने अनुरोध किया और साथ ही मांग की कि उच्चतम न्यायालय के आदेश (बागी विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई में तेजी लाने पर) पर निर्णय लिया जाए। सकारात्मक चर्चा हुई और हमें उम्मीद है कि जल्द ही सुनवाई होगी।”

दानवे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना (यूबीटी) से विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) अनिल परब, विलास पोटनिस, विधायक रवींद्र वाईकर और रमेश कोरगांवकर भी शामिल थे।










संबंधित समाचार