Hemkunt Sahib Yatra: सिख गुरु गोविन्द सिंह की तपस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिये खुले

डीएन ब्यूरो

हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिये, विधिवत अरदास के साथ खोल दिए गए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हेमकुंड साहिब के कपाट खुले
हेमकुंड साहिब के कपाट खुले


देहरादून: उत्तराखंड में हिमाच्छादित हिमालय पर्वत की श्रंखलाओं पर स्थित पाँचवें धाम के रूप में विश्व विख्यात सिखों के दशम गुरु श्री गोविंद सिंह जी के तप स्थान गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब जी के कपाट रविवार को श्रद्धालुओं के लिये, विधिवत अरदास के साथ खोल दिए गए।

इस पावन अवसर पर लगभग 5000 संगतों की उपस्थिति में श्री हेमकुण्ड साहिब जी की यात्रा का भव्य शुभारम्भ हो गया। आज प्रातः गुरुद्वारा गोबिंद घाट से आगे पैदल यात्रा मार्ग से चलकर पहला जत्था अपने मुख्य गंतव्य स्थल श्री हेमकुण्ड साहिब जी पहुंचा।

पंज प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी सरदार मिलाप सिंह, मीत ग्रंथी सरदार कुलवंत सिंह एवं गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार गुरनाम सिंह द्वारा प्रातः 9:30 बजे गुरु ग्रंथ साहिब जी को सुखासन स्थल से पावन दरबार साहिब में ले जाया गया तथा पावन प्रकाश करते हुए अरदास की। तद्पश्चात ग्रंथी साहिब द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया।

विश्व प्रसिद्ध रागी भाई मोहकम सिंह एवं साथियों द्वारा किए गए गुरबाणी कीर्तन से दरबार साहिब में उपस्थित संगत निहाल हो उठी (वार्ता)










संबंधित समाचार