Uttar Pradesh: संस्कृति के नाम पर लड़कियों को सजा देने का ऐलान, अजीबो-गरीब फरमान से हर कोई हैरान

डीएन ब्यूरो

यूपी के एक जिले में एक बार फिर से संस्कृति के नाम पर लड़कियों को निशाने पर लिया गया है। अब लड़कियों के पहनावे को लेकर फरमान जारी कर दिया गया है, जिस दौरान लड़कियों को सजा भी दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


मुजफ्फरनगर: जिले में एक अजीब सा फरमान जारी किया गया है। जिसके अनुसार अगर किसी लड़की को जींस पहने देखा गया तो उसे सजा दी जाएगी।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर के चरथावल के गांव पीपलशाह में भार‍तीय किसान संगठन की एक मीटिंग में ये फरमान जारी किया गया है। इस मीटिंग में आरक्षण से लेकर समाज में होने वाली बाकी दूसरी परेशानियों को लेकर भी चर्चा की गई थी। इस मीटिंग में सभी ने कपड़ों और परिधानों को लेकर अपनी-अपनी राय रखी।

भारतीय किसान संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने सभी की बात सुनने के बाद फरमान जारी करते हुए कहा कि कोई भी लड़का यदि हाफ पैंट और लड़कियां अगर जींस पहनकर बाहर निकलती हैं तो उन्‍हें समाजिक दंड देते हुए समाज से बहिष्‍कार किया जाएगा। साथ ही कहा कि हमारा पहनावा ही हमारी संस्‍कृति की परिचायक है, इसी से हमारी पहचान बनती है। भारतीय संस्‍कृति के अनुरूप ही वस्‍त्र धारण करना चाहिए।

मीटिंग में इसमे क्षत्रिय समाज के लोग जुटे हुए थे। जो पंचायत चुनाव की जारी लिस्‍ट और आपत्तियों को लेकर चर्चा करने के लिए इकठ्ठा हुए थे। इस दौरान क्षत्रिय समाज ने आरक्षण को लेकर चर्चा करते हुए तमाम बातों को लेकर चर्चा की, जिस दौरान ये फरमान जारी किया गया है।










संबंधित समाचार