चीन सीमा से लगे क्षेत्रों में सरकार करेगी ये नया काम, जानिये पूरी योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

सरकार ने चीन की सीमा से लगे क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए सचिवों की एक समिति गठित करने का मंगलवार को फैसला किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: सरकार ने चीन की सीमा से लगे क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए सचिवों की एक समिति गठित करने का मंगलवार को फैसला किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें | India China Firing: LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन की साजिश को इस तरह किया नाकाम

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह ने सभी लंबित परियोजनाओं में शीर्ष प्राथमिकता से तेजी लाने का आह्वान किया।

बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, रेलवे, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, ऊर्जा मंत्री आर के सिंह, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें | Indo-China: भारत-चीन की सेनाएं पूर्वी लद्दाख के गोगरा में हटीं पीछे, हटाये गये अस्थायी ढांचे

साथ ही बैठक में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और लद्दाख के उप राज्यपाल ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त), प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने शामिल थे।










संबंधित समाचार