Covid-19 Update: तेजी से बढ़ती जा रही कोरोना वायरस के कारण मौत की संख्या, जानें ताजा आंकड़ा

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। हर दिन कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए देश में अब तक कोरोना मरीजों के ताजा आंकड़े..

देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही (फाइल फोटो)
देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में मरीजों की संख्या अब दस हजार से ज्यादा हो गई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए अब देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 30 अप्रैल के बजाय आखिर क्यों 3 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, यहां जानें कारण

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों का ताजा आकंड़ा जारी कर दिया है। इसके हिसाब से देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10,363 पहुंच गई है। जबकि 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 339 पहुंच गया है। 

देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 10363 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 71 विदेशी मरीज शामिल हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 1036 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 लोगों की मौत हुई और 349 लोग संक्रमित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: तीन मई तक देश में बढ़ा लॉकडाउन- पीएम मोदी   

संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां पिछले 24 घंटों में 356 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण कुल 1510 लोग पीड़ित हुए हैं और इस दौरान चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।










संबंधित समाचार