Tamil Nadu Lockdown 3.0: तमिलनाडु में लॉकडाउन-3 के साथ धीरे-धीरे पटरी पर लौटा जीवन

डीएन ब्यूरो

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोमवार से देशभर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही तमिलनाडु में सरकार ने ग्रीन जोन और गैर-कंटेनमेंट क्षेत्रों में काफी रियायतें दी हैं जिसके परिणामस्वरूप आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चेन्नई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोमवार से देशभर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण की शुरुआत के साथ ही तमिलनाडु में सरकार ने ग्रीन जोन और गैर-कंटेनमेंट क्षेत्रों में काफी रियायतें दी हैं जिसके परिणामस्वरूप आम जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है।

 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी सोमवार सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार का आंकड़ा पार कर 3023 हो गयी है। राजधानी चेन्नई इस महामारी का केन्द्र बन कर उभरी है। राज्य में कुल 12 जिले रेड जोन में हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार