रेल पटरी पर मिला पुलिसकर्मी का शव, पत्नी और बेटा भी घर पर मिले मृत, क्षेत्र में पसरा मातम

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में शनिवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक का शव रेल की पटरी पर मिला, जबकि उनकी पत्नी और दो वर्षीय बेटे के शव यहां कोलार स्थित उनके किराये के घर पर खून से लथपथ मिले। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में शनिवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक का शव रेल की पटरी पर मिला, जबकि उनकी पत्नी और दो वर्षीय बेटे के शव यहां कोलार स्थित उनके किराये के घर पर खून से लथपथ मिले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस को लगता है कि आगर मालवा के रहने वाले सुरेश खानगुडा (32) ने अपनी पत्नी कृष्णा (28) और दो वर्षीय बेटे इवा की हत्या करने के बाद ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

मिसरोद थाने के निरीक्षक आर बी शर्मा ने बताया कि पुलिस को आज तड़के 3 बजे सूचना मिली कि रेल की पटरी पर उपनिरीक्षक का शव पड़ा हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है क्योंकि शव रेल की पटरी पर मिला है।

इसी बीच, कोलार पुलिस थाने के उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि मृतक सुरेश खानगुडा की पत्नी कृष्णा (28) और दो वर्षीय बेटे इवा का शव भी आज दोपहर यहां कोलार इलाके में राजवैध कॉलोनी स्थित उनके किराये के घर पर दो अलग-अलग कमरों में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते गये हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों शव का भी पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

कुशवाहा ने कहा कि उनकी हत्या किसने की, अब तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं फोरेंसिक प्रयोगशाला की टीम मौके पर है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

कुशवाहा ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इन मौतों के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने कहा, ‘‘यह अब तक सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।’’

 










संबंधित समाचार