सुलतानपुर में 11वीं कक्षा के छात्र का तालाब से मिला शव, परिजनों ने की हत्या की आशंका जाहिर
सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करिया बझना निवासी 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र का शव शुक्रवार को तालाब से मिला । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सुलतानपुर: जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करिया बझना निवासी 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र का शव शुक्रवार को तालाब से मिला ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान विकास चौहान के तौर पर हुई है और उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राकेश वर्मा को गिरफ्तार किया है और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: खेलते-खेलते इस तरह मौत के मुंह में समा गयी मासूम खुशबू,गांव-क्षेत्र को दे गयी गहरा दर्द
पुलिस के मुताबिक, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के करिया बझना निवासी 11वीं कक्षा का छात्र विकास पुत्र अजय चौहान 25 अक्टूबर की सुबह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। परिवार ने जयसिंहपुर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
चौहान की मां रीता ने आरोप लगाया कि चार महीने पहले वर्मा उनके घर आया था और एक लड़की को लेकर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़ें |
Kaushambi: रस्सी से लटका मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
सिंह ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।