एमसीडी के शौचालयों में सफाई के लिए तेजाब के इस्तेमाल को लेकर डीसीडब्ल्यू ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित एक शौचालय में सफाई के लिए तेजाब के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने एमसीडी आयुक्त को नोटिस जारी किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित एक शौचालय में सफाई के लिए तेजाब के इस्तेमाल को लेकर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने एमसीडी आयुक्त को नोटिस जारी किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के दरियागंज इलाके में जी.बी पंत अस्पताल के सामने एक सार्वजनिक शौचालय के अंदर तेजाब युक्त 50 लीटर के कनस्तर मिलने के बाद यह नोटिस जारी किया गया है।
सफाईकर्मियों के साथ-साथ शौचालय परिसर के रखरखाव और संचालन का काम करने वाली एजेंसी के एक कर्मचारी ने डीसीडब्ल्यू की समिति को सूचित किया कि वे शौचालयों की सफाई के लिए हर महीने तेजाब खरीदते हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा एक अनुबंध के तहत इस एजेंसी को शौचालयों के परिसर के रखरखाव और संचालन का काम सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी ने दिया लोकसभा सचिवालय को विस्तृत जवाब, मामला नरेंद्र मोदी पर दिये भाषण का
तेजाब को दिल्ली पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया और आयोग द्वारा एमसीडी अधिकारियों को एक समन जारी किया गया, जिसमें उनसे शौचालयों में इसकी उपस्थिति के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया।
एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी एक लिखित उत्तर के साथ आयोग के समक्ष उपस्थित हुए, जिसमें कहा गया कि सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए तेजाब के उपयोग को रोकने के लिए एमसीडी द्वारा कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
उन्होंने आयोग को उसी का उल्लेख करते हुए अनुबंध समझौते की एक प्रति भी प्रदान की।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट ने इस कांग्रेस नेता की जमानत याचिका पर जारी किया नोटिस, जानिये पूरा मामला
डीसीडब्ल्यू की समिति के मुताबिक उच्चतम न्यायालय ने देश में तेजाब के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं, जिसका यहां स्पष्ट तौर पर उल्लंघन किया गया है।