Cyclone Tauktae: गोवा के तटों से टकराया चक्रवाती तूफान तौकते, गुजरात-महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में अलर्ट, जानिये अपडेट

चक्रवाती तूफान तौकते तेज स्पीड के साथ आगे बढ़ रहा है। आर्थिक राजधानी मुबंई समेत महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य कुछ राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। जानिये तूफान से जुड़ा ताजा अपडेट

Updated : 16 May 2021, 9:16 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अरब सागर के ऊपर से उठा चक्रवाती तूफान तौकते तेज स्पीड के साथ आगे बढ़ रहा है। आर्थिक राजधानी मुबंई समेत महाराष्ट्र, गुजरात के साथ ही 6 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। समुद्री तूफान तौकते के अगले दो दिनों में गंभीर रूप लेने की संभावना है। अभी तक के अनुमान के मुताबिक 18 मई को यह तूफान गुजरात के पोरबंदर व नालिया तट पर टकराकर भारी तबाही मचा सकता।

ताजा जानकारी के मुताबिक चक्रवाती तूफान सुबह 11 बजे के आसपास गोवा के तटीय क्षेत्र से टकरा गया है। गोवा में चक्रवाती तूफान के टकराने से भारी नुकसान की खबर है। गोवा के तट पर तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश भी हो रही है और सड़कों पर कई जगह पेड़ गिर गए हैं। तूफान तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान तेज हवाएं और बारिश की भी संभावना जतायी जा रही है। तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के लोगों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। ठाणे व पालघर प्रशासन ने लोगों से घरों से नहीं निकलने और समुद्र से दूर रहने की अपील की है। 

एनडीआरएफ ने तूफान ताऊते से निपटने के लिए टीमों की संख्या शनिवार को 53 से बढ़ाकर 100 कर दी। इनमें 42 टीमों को केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में तैनात कर दिया गया है और 26 को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इसके अलावा 32 टीमों को बैकअप में रखा गया है जिन्हें जरूरत के आधार पर एयरलिफ्ट कर मोर्चे पर लगाया जाएगा। 

मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफाम 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है। इस दौरान केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गोवा, गुजरात और पश्चिम राजस्थान में भारी बारिश होगी। वहीं दक्षिणीपूर्व अरब सागर पर 85 से 95 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 

सभी प्रभावित छह राज्यों ने भी कमर कस ली है। सुरक्षा एजेंसियों समेत अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार भी खुद सारी स्थिति पर नजर बनाये हुए है।

मौसम विभाग के अनुसार माना जा रहा है कि चक्रवाती तूफान तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा। महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक तूफान का असर रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी। तूफान के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को हाईलेवल मीटिंग की और तैयारियां का जायजा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने राहत-बचाव के सभी इंतजाम करने और लोगों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।
 

Published : 
  • 16 May 2021, 9:16 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement