हिंसा प्रभावित दो थाना क्षेत्रों में हटाया गया कर्फ्यू , जानिये संबलपुर की ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के संबलपुर जिला प्रशासन ने हिंसा प्रभावित इस शहर के छह थाना क्षेत्रों में से दो में बुधवार को कर्फ्यू हटा लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

संबलपुर में दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटाया
संबलपुर में दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटाया


संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर जिला प्रशासन ने हिंसा प्रभावित इस शहर के छह थाना क्षेत्रों में से दो में बुधवार को कर्फ्यू हटा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला प्रशासन की ओर जारी आदेश के अनुसार संबलपुर सदर थाना और बरीपाली थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है जिसे हनुमान जयंती समारोहों के दौरान हिंसा होने के बाद 14 अप्रैल की रात को लगाया गया था।

एक अधिकारी ने कहा कि लेकिन शहर के चार थाना क्षेत्रों -- संबलपुर टाउन, ऐंथपाली, धानुपाली और खेत्राजपुर में कर्फ्यू लगा रहेगा।

प्रशासन ने 23 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी थी जिसे 13 अप्रैल को निलंबित किया गया था।

ओडिशा के इस पश्चिम शहर में दो अलग अलग तिथियों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। यह हिंसा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जब बाइक रैली निकाली गयी तब और 14 अप्रैल जब मुख्य शोभायात्रा निकाली गयी थी, तब हुई थी।










संबंधित समाचार