गोविंद हत्याकांड को लेकर सवालों के कटघरे में कोल्हुई थानेदार,एक आरोपी अभी भी फरार,पीड़ित के परिवार को जान माल की धमकी

डीएन ब्यूरो

गोविंद हत्याकांड में न्याय के लिए दर दर भटक रहा पिता,मुख्य अभियुक्त कोल्हुई पुलिस के पकड़ से कोसो दूर।



कोल्हुई(महराजगंज)कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा राजमंदिर के गोल्हवा टोला पर विगत कुछ दिनों पूर्व एक  व्यक्ति को गांव के ही कुछ लोगो ने पुरानी रंजिश को लेकर बीते 2 सितम्बर को सुबह शौच से लौटते वक़्त पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडा ,पत्थर से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया ,जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई ,मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने खुद मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगो से मिले ,और घटनास्थल की जांच कर परिवार की न्याय का भरोसा दिया था और एसओ कोल्हुई रामसहाय चौहान को दोषियों को  जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का  आदेश दिया था , इस मामले में गांव के  चार लोगो पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था ,मामले में 3 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन  गोविंद के परिजनों का कहना है कि हत्या के मुख्य अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है,मृतक गोविंद के पिता  शंकर चौहान का कहना है कि वो  कोल्हुई थाने पर मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पूछने जाते है पर कोल्हुई पुलिस इनकी नहीं सुनती है ,बता दे कि , इस हत्याकांड के तुरन्त बाद एडिशनल एसपी निवेश कटियार ने गांव पहुंचकर खुद परिवार को दोषियों की सजा दिलाने की बात कही थी ,  लेकिन कोल्हुई पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा जिले में टॉप पर रहना चाहती है ,इसलिए हत्या के मुख्य आरोपी  अभी भी पुलिसिया पकड़ से कोसो दूर है। जबकि पीड़ित परिवार दर दर न्याय के लिए भटक रहा है ,मृतक के परिवार का कहना है कि उसके परिवार को लगातार जानमाल की धमकी मिल रही है ।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोल्हुई में तालाब में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, जानिये पूरा मामला

इस मामले में मृतक के घर कई पार्टियों के नेताओं ने घर जाकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया था लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्तापार्टी के एक विशेष नेता के दबाव में इस मामले को दबाने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले के लेहड़ा रेलवे स्टेशन के पास मिला महिला का मिला शव, शिनाख्त नहीं










संबंधित समाचार