Crime News: टीचर की पिटाई से बच्चे की हालत गंभीर, इलाज के दौरान मौत, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए 12 वर्षीय लड़के की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने से तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती हुए 12 वर्षीय लड़के की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि लड़के के परिवार ने आरोप लगाया है कि 12 जुलाई को होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा था, जिससे उसकी मौत हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘बहोड़ापुर थाना इलाके में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की रविवार की सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘छात्र के परिजनों का आरोप है कि वह जिस स्कूल में आठवीं का छात्र था, वहां पर 12 जुलाई को एक शिक्षक ने उसकी पिटाई की। इसके बाद वह बीमार हो गया और आज सुबह उसकी मौत हो गई।’’

मीणा ने बताया कि इस मामले में पुलिस छात्र के शव का पोस्टमार्टम एक पैनल से करा रही है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

छात्र के पिता कोक सिंह चौहान ने कहा कि 12 जुलाई को स्कूल के शिक्षक सोनू श्रीवास्तव ने उसके बेटे की डंडे से जमकर पिटाई की थी और आधे घंटे के लिए मुर्गा भी बनाया था। इसके बाद घर आकर उसकी तबीयत खराब हुई। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

उन्होंने कहा कि शिक्षक ने दबाव बनाकर सरकारी अस्पताल की बजाय निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने पर जोर डाला।

चौहान ने बताया कि छह महीने पहले भी इसी टीचर ने उनके बेटे की पिटाई की थी और तब भी उसकी तबीयत खराब हुई थी।

उन्होंने कहा कि उस समय स्कूल संचालक ने आश्वासन दिया था कि आगे से इस प्रकार का व्यवहार छात्र के साथ नहीं होगा, लेकिन 12 जुलाई को फिर से उसकी पिटाई कर दी। अभी इस मामले में पुलिस थाने में आवेदन दिया है।










संबंधित समाचार