Crime News: असम की युवती को हरियाणा में बेचा, 25 हजार की बोली, जबरन शादी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

असम से काम दिलाने का झांसा देकर लाई गई युवती को 25 हजार रुपये में बेचने तथा जबरन शादी कराने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जींद (हरियाणा): असम से काम दिलाने का झांसा देकर लाई गई युवती को 25 हजार रुपये में बेचने तथा जबरन शादी कराने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहर थाना पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

असम के डिब्रूगढ़ जिला की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी पहचान अपने जिले की रहने वाली लक्ष्मी से हुई, जिसका विवाह जींद में रहने वाले बलजीत से हुआ है।

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी उसे काम दिलाने का झांसा देकर जींद लेकर आयी और कुछ दिन अपने पास रखने के बाद 25 हजार रुपये में उसे शिवपुरी कालोनी निवासी हरि निवास की पत्नी कविता को बेच दिया।

तहरीर के अनुसार, तीन जून को कविता ने जबरन उसकी शादी संदीप उर्फ काला से करवा दी। किसी तरह वह वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गई ओर पुलिस को शिकायत दी।

शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर लक्ष्मी, कविता, संदीप के खिलाफ अपहरण, मानव तस्करी करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना के जांच अधिकारी दीपक ने बुधवार को बताया कि महिला ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।










संबंधित समाचार