Crime in UP: यूपी के बलरामपुर में 7 करोड़ की अवैध कोकीन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के कोतवाली जरवा में पुलिस ने अवैध कोकीन के साथ रंगे हाथ एक महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस को महिला के पास से करोड़ों रूपए का अवैध कोकीन बरामद हुआ है। पढ़िए पूरी डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस की गिरफ्त में अरोपी
पुलिस की गिरफ्त में अरोपी


बलरामपुर: कोतवाली जरवा पुलिस ने सोमवार को नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान अवैध कोकीन के साथ रंगे हाथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को महिला के पास से कोकीन से भरे हुए 40 कैप्सूल मिले हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रूपए है और उसका वजन 0.690 किलोग्राम था।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुासार, पुलिस ने महिला को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो बघेलखंड क्षेत्र के पियरा नाले मोड़ के पास से सड़क किनारे बैठी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि महिला तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया है।

मुखबिर की सूचना पर मिली पुलिस को सफलता
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि थाना जरवा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रामकुमार वर्मा को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सूचना मिली की पियरा नाले के पास एक महिला सड़क किनारे बैठी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही है। उसके पास एक बैग है, जिसमें अवैध कोकीन है। मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए उप निरीक्षक रामकुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तस्कर महिला को अवैध कोकीन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार की गई तस्कर महिला के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया है।










संबंधित समाचार