Crime in UP: गोरखपुर में मां और बेटे ने एक साथ जहर खाकर मौत को लगाया गले, क्षेत्र में सनसनी
गोरखपुर में एक मां और उसके बेटे ने एक साथ जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। मां-बेटे की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: पारिवारिक कलह से तंग आकर एक मां और बेटे ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मां-बेटे की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। आरोप है कि बड़े बेटे ने बेचे गए मकान का 69 लाख रुपये हड़प लिया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गोरखनाथ क्षेत्र के जनप्रिय बिहार कॉलोनी में रहने वाली सरोज देवी (55) पत्नी सत्यनारायण राव और उसके छोटे बेटे मनीष (25) ने मंगलवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में दोनों को मृत घोषित किया गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में झोलाछाप ने 11वीं की छात्रा के साथ पार की हैवानियत की हदे, जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक सरोज के पित सत्यनारायन राव बैंक में काम करते थे। कुछ साल पहले उनकी मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के सरोज देवी अपने दो बेटों श्रीश राव और मनीष राव के साथ रहती थी। कुछ माह पहले उन्होंने जनप्रिय बिहार की मकान को 69 लाख रुपये में बेचा था। इन रुपयों को सरोज और उसके बेटे श्रीश के संयुक्त खाते में रखा गया था।
आरोप है कि बड़े बेटे ने चुपके से खाते को एकल करवाने के साथ रकम निकाल कर अलग जगह मकान और चार पहिया वाहन खरीद लिया था। वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहने लगा।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में दो युवकों की हत्या से मचा हड़कंप, एक की पहचान बाकी, जांच में जुटी पुलिस
बड़े बेटे द्वारा पूरी रकम हड़पने के सरोज देवी परेशान होने लगी। वह मनीष के भविष्य को लेकर चिंतित रहने लगी। मंगलवार की रात उसने छोटे बेटे के साथ जहरीला पदार्थ खा खाकर मौत को गले लगा लिया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।