Crime in UP: यूपी में दबंगों को कानून का भी खौफ नहीं, गलत काम से रोकने पर दारोगा की पिटाई, इंस्पेक्टर को जड़े थप्पड़, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में दबंगों का मनोबल बेलगाम होता जा रहा है। ताजा मामले में कुछ दबंगों ने यूपी पुलिस के एक दारोगा की पिटाई कर दी। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दबंगई का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा पर आधा दर्जन लोगों ने हमला करके उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपियों ने इंस्पेक्टर को थप्पड़ भी मारा है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गाजीपुर थानाक्षेत्र के लेखराज चौकी इंचार्ज दरोगा गुड्डू प्रसाद रविवार को चेकिंग अभियान वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दारोगा ने एक जगह इकट्ठे हो कर खड़े कुछ युवकों को सिगरेट पीने से मना किया। सिगरेट पीने से रोकने पर युवक इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने दरोगा पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने दारोगा को थप्पड़ भी मारा। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। निर्भय तिवारी और दक्ष जोशी नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि दरोगा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।