Crime in UP: शराबियों ने दारोगा से हाथापाई की और फाड़ी सिपाही की वर्दी, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

अलीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां कुछ शराबियों ने मिलकर दारोगा से हाथापाई की। पढ़ें पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर



अलीगढ़ः कुछ शराबियों के आपस के झगड़े को रोकने के लिए बीच में गए पुलिस को काफी भारी पड़ा है। जिसके बाद उन शराबियों नें पुलिस के साथ ही हाथापाई करना शुरू कर दिया।

बीच- बचाव करने पहुंचे पुलिस की फाड़ी वर्दी
सोमवार को रात करीब 1 बजे  जनपद अलीगढ़ में थाना गांधीपार्क इलाके में सोमवार देर रात मुखिया की धर्मशाला वाली गली में एक पार्टी थी। जहां पहुंचे पार्टी में कुछ लोग शराब पीकर झगड़ने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर नौरंगाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज और कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और बीच- बचाव करने लगे। आपस में झगड़ा कर रहे शराबियों ने मौके पर पहुंचे दारोगा से हाथापाई कर दी और एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ डाली। 

भाजपा विधायक ने कराया समझौता
आरोपियों को पुलिस उसी समय पकड़ कर जेल गई। जहां थोड़े समय के बाद ही भाजपा के तीन विधायकों ने पहुंचकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। साथ ही दोनों को अपने साथ ले गए। मामले के बारे में सीओ ने दारोगा और सिपाहियों से अभद्रता करने के मामले में शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।  










संबंधित समाचार