Crime in UP: फतेहपुर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी यमुना पुल के पास लिलरा बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

फतेहपुर: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी यमुना पुल के पास लिलरा बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: फतेहपुर में दो नाबालिगों का खौफनाक कारनामा, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को मृतक के पास से शराब की बोतल, सल्फास की गोलियां, माचिस और बीड़ी बरामद हुईं, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में खेत में गई महिला के साथ हुई ये गंदी हरकत
घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।