Crime in UP: बदायूं में बड़ा बवाल, हाइवे जाम कर ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव, आगजनी की कोशिश, 200 के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बहुत बड़ा बवाल हो गया है। यहां ग्रामीणों ने हाइवे को जाम करके पुलिस पर पथराव किया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों में आगजनी का भी प्रयास किया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

हाइवे पर ग्रामीणों का जाम
हाइवे पर ग्रामीणों का जाम


बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक व्यक्ति की मौत के बाद बहुत बड़ा बवाल हो गया है। दरअसल जिले के बिसौली में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर मदनजुड़ी गांव के पास बीती रात टैंकर की टक्कर से 33 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद से ग्रामीणों ने हाईवे पर बवाल खड़ा कर दिया। 

युवक की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने घटना के विरोध प्रदर्शन के दौरान हाईवे पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जाम खुलवाने के दौरान ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हो गई है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने  SO वजीरगंज की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की और उसे फूंकने का प्रयास किया। 

ग्रामीणों का विरोध इस कदर बढ़ा कि सीओ शक्ति सिंह और प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ने ढाबे में घुसकर अपने जान की रक्षा की। बड़ी मश्कत के बाद  देर रात करीब 9:30 बजे ग्रामीणों को हाईवे से हटाया गया। पुलिस ने इस मामले में करीब 25 नामजद लोगों के साथ 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

हादसा सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ था। उस वक्त कोतवाली क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी नीरेश को साइकिल पर बिसौली से बुखार की दवा दिलाकर घर लौट रहे थे। उसी समय हाईवें पर टैंकर जा रहा था, टैंकर ने साइकिल को टक्कर मार दी। जिससे में मौके पर ही जितेंद्र की मौत हो गई। हालांकि उसकी पत्नी नीरेश बच गई लेकिन वो गंभीर रूप से घायल है। हादसे की जानकारी पाकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद ये पूरा बवाल हुआ। 










संबंधित समाचार