Crime in Deoria: देवरिया में बढ़ा अपराधों का ग्राफ, चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक वारदातों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कुछ बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। युवक का शव देर रात बरामद किया गया। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ये घटना बनकटा थाना क्षेत्र की है। यहां शिवजी राय (25) पुत्र कन्हैयालाल की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या की दी गई। शिवजी राय का शव स्याही नदी के समीप स्थित रोड पर देर रात बरामद किया गया।
सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचा घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। घटना की जांच पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में नशे की गिरफ्त में युवा, जानिए पूरा अपडेट
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई जनक कुमार की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी नंदन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवजी राय ही शिवजी राय को शुक्रवार की शाम बुलाकर उसके घर से ले गया था। बाद में शुक्रवार की देर रात शिवजी का शव बरामद किया गया।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मुरादाबाद में घर में घुसकर युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार