Crime in Ballia: बलिया में महिला को युवक ने मारी गोली, बच्चों को पढ़ाता था ट्यूशन, आरोपी फरार
बलिया के सदर कोतवाली के मिश्रनेवरी मोहल्ले में कूड़ा फेकने जा रही एक महिला को उसी के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने गोली मार दी। परिजनों ने घायल महिला को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। वहां हालात गम्भीर बनी हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: सदर कोतवाली के मिश्रनेवरी मोहल्ले में कूड़ा फेकने जा रही एक महिला को उसी के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने गोली मार दी। परिजनों ने घायल महिला को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। वहां हालात गम्भीर बनी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व कोतवाल ने घटना की पड़ताल की। पुलिस आरोपी की खोज में जुट गई है। गंगा पार जवही गांव निवासी आईटीबीपी जवान सुदामा यादव मिश्र शहर के मिश्रनेवरी में घर बनाकर रहते हैं। घर पर पत्नी सिंधु यादव (40) दो बच्चों के साथ रहती है। उनके पड़ोस में पंकज कुमार के मकान में धनश्याम सिंह निवासी शिवपुर दियरा किराए पर रहता है। घनश्याम, सिंधु यादव के दोनों बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है। सुबह में सिंधु कूड़ा फेंकने जा रही थी, उसी दौरान घनश्याम पहुंचा और अचानक गोली मार कर फरार हो गया।
गोली की आवाज सुन पड़ोसियों में खलबली मच गई। पड़ोसी रीता व उसके परिजनों ने घायल सिंधु को अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर असमंजस बना हुआ है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, आरोपी जल्द हिरासत में होगा।