Crime: गांजा तस्करी के मामले में युवक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नोएडा में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 700 ग्राम गांजा बरामद किया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: नोएडा में सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 700 ग्राम गांजा बरामद किया।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को गश्त पर निकली थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सलारपुर कॉलोनी के पास से अमित नामक युवक को गिरफ्तार किया ।

उन्होंने बताया कि जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 700 ग्राम गाजा मिला।  एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से गांजा बेचने का काम करता है।

उन्होंने बताया कि यह युवक नशे के आदी लोगों को लॉकडाउन के दौरान गांजा बेच रहा था। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी गांजा कहां से लाकर बेचता है। (भाषा)










संबंधित समाचार