Corona in Delhi Update: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, पुलिसकर्मियों के बीच फैला वायरस

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 85940 जा पहुंचा है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस कर्मी भी इस कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी थम नहीं रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हर दिन 400 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। हालांकि दिल्ली सरकार ने बताया है कि 80 में से 39 में पिछले 14 दिन से नया केस नहीं आया है। शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 425 नए मामले पाए गए।  

यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन को लेकर दिल्ली वालों ने दिए अपने सुझाव, जानें

राजधानी दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स लगातार कोरोना का शिकार बन रहे हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाने में पांच पुलिसकर्मी और कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले भी जाफराबाद थाने से ही पांच पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे वहीं एक पुलिसकर्मी की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन अभी भी 9 पुलिसकर्मी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लॉकडाउन में ढील देने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र को जो सुझाव भेजे हैं उसमें 25 से 50 प्रतिशत दुकानें खोलने के साथ बस, मेट्रो और टैक्सी को छूट देने की भी बात कही है।










संबंधित समाचार