गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए अनुबंध, जानिये इस डील का खास बातें

डीएन ब्यूरो

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्ड (एनएवाई) के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 470 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नौसेना विमान यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
नौसेना विमान यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए


नयी दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को गोवा और कोच्चि में नौसेना विमान यार्ड (एनएवाई) के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 470 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ये यार्ड गोवा और कोच्चि में नौसेना के विमानों, एयरो इंजन, रोटेबल्स और परीक्षण उपकरणों की मरम्मत का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें | गोवा, उत्तराखंड ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

इसमें कहा गया है कि मंत्रालय ने अल्ट्रा डायमेंशन्स प्राइवेट लिमिटेड (यूडीपीएल), विशाखापत्तनम के साथ गोवा और कोच्चि में ‘‘नौसेना विमान यार्ड (एनएवाई) के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 470 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।’’

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के बेड़े में नवीनतम अत्याधुनिक विमानों को शामिल करने के लिए नौसेना के विमान यार्ड में मौजूदा रखरखाव और मरम्मत सुविधाओं के आधुनिकीकरण की आवश्यकता है ताकि विमानन रखरखाव की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने में तकनीकी और क्षमतागत खाई को पाटा जा सके।

यह भी पढ़ें | मात्र 12 साल का लड़का बन गया बाप, मां की उम्र महज 16 साल

इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने 24 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना के निगरानी सलाहकार के रूप में मेकॉन लिमिटेड, रांची के साथ अनुबंध किया है।

 










संबंधित समाचार