उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ाने की साजिश, पुल पर ब्लास्ट, पीएम मोदी ने 13 दिन पहले किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेरह दिन पहले जिस ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का उद्घाटन किया गया था, उसे विस्फोटक के जरिए उड़ाने की खतरनाक साजिश रची गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उदयपुर: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात ब्लास्ट किया गया। उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को उड़ाने की इस घटना को लेकर आतंकी साजिश की आशंका जतायी जा रही है। इससे पटरियों पर क्रैक आ गया। मौके पर बारूद भी मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिन पहले इस रेल लाइन का उद्घाटन किया था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों ने उदयपुर जिले में केवड़ा जंगल के आगे ओड़ा पुल को उड़ाने का प्रयास किया। विस्फोट से रेलवे की पटरी पर क्रेक आ गए तथा कुछ हिस्सा टूटकर अलग हो गया। मौके पर बारूद भी मिला है। घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में पटाखा फैक्ट्री में धमाकेदार ब्लास्ट, 17 लोगों की मौत, कई घायल
घटना की जांच के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीम पहंच चुकी है, जो इस घटना को आतंकी साजिश के एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: रेलवे ट्रैक के पास विस्फोट, 1 घायल, 3 सुतली बम बरामद
ग्रामीणों ने शनिवार रात विस्फोट की आवाज सुनी थी। रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण ओड़ा पुल से गुजर रहे थे, तब उन्होंने हालात देखकर पुलिस को सूचित किया था।
जानकारी मिलते ही उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पूलिस अधीक्षक विकास शर्मा, रेलवे के ऐरिया मैनेजर बदरी प्रसाद सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।