Madhya Pradesh Congress: अपने विधायकों को जयपुर ले जाएगी कांग्रेस
मध्य प्रदेश में सियासी संकट बढ़ने के बाद अब कांग्रेस अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से जयपुर ले जाने की तैयारी कर रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भोपालः ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस से अलग हो चुके हैं। अब इसके बाद कांग्रेस अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से राजस्थान की राजधानी जयपुर ले जाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें |
MP Govt Crisis: आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे
उनके साथ ही मध्य प्रदेश में 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया है। इसके बाद अब मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार खतरे में नजर आ रही है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले सिंधिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए सोनिया गांधी को पत्र भेजा था।
यह भी पढ़ें |
Survey on Sachin Pilot: सचिन पायलट को लेकर ये है जनता की राय, सर्वे में चौंकाने वाला नतीजा आया सामने
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'अपने राज्य और देश के लोगों की सेवा करना मेरा हमेशा से मकसद रहा है। मैं इस पार्टी में रहकर अब यह करने में अक्षम में हूं।' उन्होंने कहा, ‘‘ यह मेरे लिए आगे बढ़ने का वक्त है। मेरा मानना है कि सबसे अच्छा यह है कि मैं अब एक नयी शुरूआत के साथ आगे बढूं।’’ सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से अब मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट गहरा गया है।