हरियाणा : कांग्रेस बजट सत्र के दौरान बेरोजगारी, पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मुद्दों को उठाएगी

डीएन ब्यूरो

हरियाणा में कांग्रेस 20 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के आगामी बजट सत्र में बेरोजगारी, अवैध खनन, पुरानी पेंशन योजना और नशाखोरी समेत कई मुद्दे उठाएगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चंडीगढ: हरियाणा में कांग्रेस 20 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के आगामी बजट सत्र में बेरोजगारी, अवैध खनन, पुरानी पेंशन योजना और नशाखोरी समेत कई मुद्दे उठाएगी।

हरियाणा विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले मंगलवार को यहां नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तबीयत खराब होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हुए। पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि उनकी अनुपस्थिति में विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने बैठक की अध्यक्षता की।

अहमद ने कहा कि उनकी पार्टी परिवार पहचान पत्र, अवैध खनन, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन योजना, बढ़ती नशाखोरी, राज्य के मंत्री पर आरोप, शिक्षा का निजीकरण समेत विभिन्न मुद्दे उठायेगी। अहमद ने कहा कि राज्य के लोग कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी।

 










संबंधित समाचार