Karnataka Election: प्रियंका गांधी ने कर्नाटक की गृहणियों के लिये किया बड़ा ऐलान, सत्ता में आने पर कांग्रेस करेगी ये काम

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर पार्टी प्रत्येक घर की एक गृहणी को 2,000 रुपये प्रतिमाह नकद देगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रियंका गांधी (फाइल)
प्रियंका गांधी (फाइल)


बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आने पर पार्टी प्रत्येक घर की एक गृहणी को 2,000 रुपये प्रतिमाह नकद देगी।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) द्वारा पैलेस ग्राउंड्स में आयोजित ‘ना नायाकी’ कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव ने कर्नाटक की महिलाओं से यह वादा किया।

केपीसीसी के मुताबिक, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना से 1.5 करोड़ गृहणियों को लाभ होगा।

गौरतलब है कि इससे कुछ ही दिन पहले पार्टी ने राज्य में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया था।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इस साल मई के आसपास होने हैं।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा










संबंधित समाचार