GST लॉन्चिंग में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
1 जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है, इसके लिए 30 जून यानि आज रात को केंद्रीय हॉल में जीएसटी को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। खबर है कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं होंगी।
नई दिल्ली: जहां एक तरफ केंद्र सरकार जीएसटी को लॉन्च करने की तैयारियां बडें स्तर पर कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस जीएसटी का बहिष्कार करने वाली है। आपको बता दे आज रात संसद में होने वाले जीएसटी के स्पेशल कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल नहीं होने वाली है। इस बात की घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने किया।
बता दें कि सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जीएसटी लॉन्च प्रोग्राम का चीफ गेस्ट बनने का आग्रह किया था। लेकिन मनमोहन सिंह ने भी चीफ गेस्ट बनने का ऑफर ठुकरा दिया है।
यह भी पढ़ें |
जीएसटी से सरकार को मिला 92150 करोड़ रुपये का राजस्व
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद ही कांग्रेस ने अपना अंतिम फैसला लिया है। कुछ नेताओं का मानना है कि जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है और सभी पक्षों को ध्यान में नहीं रख गया है जिसकी वजह से छोटे व्यापारियों और कारोबारियों के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें |
सोनिया और राहुल गांधी ने गोरखपुर में बच्चों की मौत पर गहरा दुख जताया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेन्द्र मोदी रात के 12 बजे App के जरिये जीएसटी को लॉन्च करेंगे। इस विशेष आयोजन के लिए सेंट्रल हॉल को तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में करीब 1500 लोग हिस्सा लेंगे।