Uttarakhand Election: देहरादून रैली में भावुक हुए राहुल गांधी, दादी इंदिरा गांधी को याद कर बोले- मेरे परिवार ने भी दिया बलिदान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज देहरादून पपहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने भावुक होकर कहा कि मेरे परिवार ने भी देश के लिये बलिदान दिया है। पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए उत्तराखंड में पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी है। रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी मंच पर भावुक भी दिखे। उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के परिवारों की तरह मेरे परिवार ने भी देश के लिए बलिदान दिया। लेकिन भाजपा साजिश रच रही है कि उनके बलिदान को भुला दिया जाए।
विजय सम्मान रैली में पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा पर भी जमकर शब्द बाण चलाए। साथ ही उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए देश के जवानों को भी याद किया। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा। उत्तराखंड के साथ मेरा इसी तरह का नाता है। राहुल ने आगे कहा, 'जिस तरह से उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने देश के सम्मान के लिए अपने परिजनों को खो दिया, उसी तरह से मेरे परिवार ने भी बलिदान दिया है।'
यह भी पढ़ें |
PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी ने चुनाव से पहले उत्तराखंड को दी कई परियोजनाओं की सौगात, संबोधन में कहीं ये खास बातें
राहुल गांधी ने कहा ‘मैं वो दिन नहीं भूल सकता, जब मुझे स्कूल में बताया गया कि इंदिरा गांधी को 32 गोलियां लगी हैं। वैसे ही उत्तराखंड में हजारों परिवार हैं, जिनके घर में फोन आया कि पापा शहीद हो गए हैं, चाचा शहीद हो गए हैं। आपके और मेरे बीच में कुर्बानी का रिश्ता है’।
यह भी पढ़ें |
शरद पवार को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में बांग्लादेश लिबरेशन पर कार्यक्रम हुआ है, उस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी जी का नाम तक नहीं है। जिस महिला ने देश के लिए 32 गोली खाई, उनका नाम तक नहीं है। क्योंकि ये सरकार सच्चाई से डरती है। ये कांग्रेस पार्टी में और बीजेपी में फर्क है। हम आपकी कुर्बानी समझते हैं, पहचानते हैं। जो आपने सहा है, हमने सहा है।
उन्होंने कहा कि 1971 में बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया था। आमतौर पर एक युद्ध 6 महीने या एक साल के लिए लड़ा जाता है। अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने में 20 साल लगा दिए, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 13 दिनों में ही हरा दिया। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि भारत एकजुट था।'
राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी जेब में से जो पैसा निकल रहा है, वो हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों की जेब में जा रहा है। क्योंकि वो 2-3 अरबपति नरेंद्र मोदी जी की मार्केटिंग करते हैं। आपके सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, आपके लोग पलायन करते हैं, बाकी प्रदेशों में जाते हैं। आपकी दूसरी कठिनाई महंगाई है।