Congress: सरकार को किसान आत्महत्या की चिंता नहीं

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश में फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने तथा कर्ज में डूबे होने के कारण किसान आत्महत्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल


नई दिल्ली: कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश में फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने तथा कर्ज में डूबे होने के कारण किसान आत्महत्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

यह भी पढ़ें | Delhi Pradesh Congress Chief ने किसानों, आरडब्ल्यूए, व्यापारियों से मुलाकात की

यह भी पढ़ें: विश्व बैंक के बाद आईएमएफ ने भी दिखाया सरकार को आईना 

यह भी पढ़ें | कांग्रेस ने कहा भाजपा की सेना और सैनिकों पर राजनीति महंगी न पड़ जाए...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो(एनआरसीबी) के अनुसार 2013 से 2016 के बीच देश में चार लाख 88 हजार 104 किसानों और खेतीहर मजदूरों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या की है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इसके लिए कोई उपाय नहीं किए हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार