Uttar Pradesh: यूपी की ग्राम पंचायतों में खुलेंगे कॉमन सर्विस सेंटर, मिलेंगे रोजगार के नए अवसर, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश ग्रामीण अंचलों में एक लाख 80 हजार कामन सर्विस सेंटर के जरिये साढ़े चार लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की एक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के चरण में है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ग्राम पंचायतों में खुलेंगे कॉमन सर्विस सेंटर (फाइल फोटो)
ग्राम पंचायतों में खुलेंगे कॉमन सर्विस सेंटर (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश ग्रामीण अंचलों में एक लाख 80 हजार कामन सर्विस सेंटर के जरिये साढ़े चार लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की एक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के चरण में है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सरकार लोगों तक सभी सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। 

प्रदेश सरकार गांवों 1.80 लाख सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) खोलने जा रही है। इससे 4.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। (यूनिवार्ता) 










संबंधित समाचार