बलरामपुरः जमीन के नक्शे व खतौनी के सही रख रखाव न करने पर भड़के मंडलायुक्त

डीएन संवाददाता

मंडलायुक्त देवी पाटन एसवीएस रंगाराव ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटल सहायक से बड़े बकायदारों का ब्यौरा तलब कर 1 लाख से अधिक बकायेदारों को नोटिस भेजकर राजस्व में तेजी लाने का निर्देश दिया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में औचक निरीक्षण मंडलायुक्त
कलेक्ट्रेट कार्यालय में औचक निरीक्षण मंडलायुक्त


बलरामपुरः मंडलायुक्त देवी पाटन एसवीएस रंगाराव ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पटल सहायक से बड़े बकायदारों का ब्यौरा तलब कर 1 लाख से अधिक बकायेदारों को नोटिस भेजकर राजस्व में तेजी लाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगरः ठंड में अलाव की कमी और कम्बल वितरण मे देरी पर भड़के मंडलायुक्त

निरीक्षण के दौरान एडीएम सदर ने मंडलायुक्त को राजस्वकर्मियों की कमी के बारें में अवगत कराया। मंडलायुक्त ने फाइल व पत्रावलियों के रखरखाव में सुधार लाने के निर्देश दिए और सभी एसडीएम को कहा कि नियमित रूप से आयुध शस्त्र दुकानों की जांच करते रहें। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: अधिवक्ताओं ने अपनी मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों के जमीन नक्शे व खतौनी का रख रखाव सही न पाए जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। ग्राम कंदौलर व कलन्दरपुर ग्रामों का नक्शा व खतौनी के निरीक्षण पर कुछ गांव का नक्शा गायब मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की।










संबंधित समाचार