कानपुर: कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसने से इमारत गिरी, 5 की मौत

विशाल शुक्ला

कानपुर के शिवराजपुर में एक कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग धराशायी हो गई है। बिल्डिंग के मलबे तले पांच लोगों की मौत हो गयी जबकी 30 से अधिक लोगों के दबने की संभावना जताई जा रही है।

 कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग
कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग


कानपुर: कानपुर में शिवराजपुर इलाके में कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढह गयी जिसके मलबे से अब तक पांच लाशें निकली हैं। और मलबे में 30 से 40 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस जगह ये हादसा हुआ है वहां पर अमोनिया गैस का तेजी से रिसाव हो रहा है और अफरा-तफरी का माहौल है।

यह भी पढ़ें | कानपुर के मेडिकल कॉलेज में धमाका, दो घायल


वहीं कानपुर के डीएम कौशल राज शर्मा ने कोल्ड स्टोरेज के लाइसेंस की जांच के आदेश दिए है। कोल्ड स्टोरेज के आसपास के इलाको में अमोनिया गैस इस बुरी तरह से फैली है कि प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों के पहनने के लिए भारी संख्या में मास्क मंगाए।

यह भी पढ़ें | मौत के डर से नाले में कूदी महिला


हादसे के बाद राहत और बचाव काम जारी है हालांकि अमोनिया गैस के रिसाव होने की वजह से थोड़ी दिक्कत जरुर हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त आलू भराई का काम चल रहा था जिसकी वजह से मलबे में काफी मजदूर दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल घटना स्थल पर प्रशासन और NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहेगा जिसके लिए जनरेटर भी मंगवा लिए गए है। वही घायलों की इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में जारी है।

 










संबंधित समाचार