Clash in Jodhpur: आखिर क्यों हुआ जोधपुर में ईद पर पथराव, नमाज के बाद पुलिस का लाठीचार्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जोधपुर में ईद के दिन भी पथराव का गंभीर मामला सामने आया है। स्थिति को काबू में लाने के लिए पुलिस को नमाज के बाद लाठीचार्ज करना पड़ा। जानिए पूरी मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

जौधपुर में ईद पर पथराव, नमाज के बाद पुलिस का लाठीचार्ज
जौधपुर में ईद पर पथराव, नमाज के बाद पुलिस का लाठीचार्ज


जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से ईद के मौके पर एक निराशाजनक खबर सामने आई है। यहां सोमवार की झड़प के बाद अगले दिन ईद के मौके पर भी दो समुदायों के बीच जालोरी गेट पर फिर से पथराव की घटना हुई। हिंसा पर काबू के लिए पुलिस को ईद की नमाज के बाद लाठीचार्ज करना पड़ा।

इस हिंसक घटना की कई वीडियोज भी सामने आई है। इन वीडियोज में लोगों को पथराव करते हुए और नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। वहीं पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने और हिंसा को रोकने का प्रयास करती दिख रही हैं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और अगर फ्लैग मार्च निकाला गया तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हिंसा को रोकने में पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

बता दें कि सोमवार को जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा में एक समुदाय के धार्मिक झंडे को दूसरे समुदाय के धार्मिक झंडे के साथ बदलने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था। झंडा बदलने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया, जिसके चलते दोनों समुदायों में झड़प हो गई।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: भीलवाड़ा में बवाल, प्रदर्शन कर रहे सब्जी उत्पादक किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज

झंडा बदलने की घटना के बाद सोमवार रात दोनों समुदायों के जमकर बीच पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल भी हुए। इतना ही नहीं इस दौरान भीड़ ने ईद की नमाज के लिए इलाके में लगे लाउडस्पीकरों को भी उखाड़ फेंका।

सोमवार रात को हुई हिंसक झड़प के बाद एहतियात के तौर पर जोधपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। जोधपुर संभागीय आयुक्त की तरफ से जारी एक आदेश के मुताबिक, जोधपुर में आज सुबह 1 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है।










संबंधित समाचार